जय माँ बेहड़ बाली माँ दुर्गा का एक प्रसिद्ध पूजन स्थल है । यहाँ हर रोज सेकड़ो लोग माँ के दरबार आते है । नवरात्रे में यहाँ मेला लगता है । प्रमुखतः माँ बेहड़ बाली का दरबार यमुना नदी के तट पर सिकहरा गांव के पास, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश ) में है ।
मेला
चैत्र तथा कार्तिक माह में नवरात्रे में मेला लगता है , लाखो की संख्या में लोग यहाँ पहुँच कर मेला सफल बनते है । मेले में खिलोने, स्वीट्स, झूले, घरेलू सामान आदि मिलते है । यहाँ बांस के नेजे चढ़ाये जाते है ।
मेला
चैत्र तथा कार्तिक माह में नवरात्रे में मेला लगता है , लाखो की संख्या में लोग यहाँ पहुँच कर मेला सफल बनते है । मेले में खिलोने, स्वीट्स, झूले, घरेलू सामान आदि मिलते है । यहाँ बांस के नेजे चढ़ाये जाते है ।